जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात गायघाट तिराहा के पास से 90 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अभईपुर चौकी प्रभारी रामकुमार दुबे के नेतृत्व में की गई।
चौकी प्रभारी रामकुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गायघाट तिराहा के पास से युवक को पकड़ लिया। जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें दो पेटियों में रखे कुल 90 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुए।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम जिकेश कुमार (28 वर्ष), पुत्र विद्या सागर, निवासी ग्राम मसौढा, थाना दुर्गावती, जनपद कैमूर, भभुआ (बिहार) बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।