जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के देवरिया चौकी पुलिस ने 45 ग्राम अवैध हेरोइन लेकर कार से जा रहे बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
देवरिया चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बुद्धवार की शाम साढ़े 6 बजे वह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे, तभी मुखबिर की सूचना पर मतसा सब्जीमंडी तिराहे से होते हुए महेवा की तरफ जाने वाले पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक कार चालक को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने पास अवैध हेरोइन होने की बात स्वीकार की। जिसके पास से 22 सौ रुपये नगद बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम नारायण उपाध्याय पुत्र जितेंद्र उपाध्याय निवासी एकौनी थाना डुमरांव बक्सर बिहार बताया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया और कार को सीज कर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया।