जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव के पास रविवार की दोपहर 3 बजे अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शव को देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान हरबल्लमपुर ग्राम निवासी पूर्व बीडीसी अमरनाथ पासी के रुप में की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गई। बताया जा रहा है कि अमरनाथ रेलवे लाइन क्रास करके अपने खेत की तरफ जा रहे थे। तभी डाउन ट्रैक पर तेज रफ्तार आ रही अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोने बिलखने लगे।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।