बार एसोशिएशन जमानियां का वार्षिक चुनाव कल, विभिन्न पदों पर 16 प्रत्याशियों के लिए होगा मतदान

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुद्धवार की सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक बार भवन में होगा। इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 122 अधिवक्ता करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को प्रत्याशी अधिवक्तता अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपने मतदाता अधिवक्ताओं से अपील करने में जुटे रहे।

चुनाव अधिकारी रमेश सिंह व अरुण कुमार सिंह ने आज दोपहर 3 बजे बताया कि मतदान सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगा, तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी। मतदान को लेकर सारी तैयारीयां पूरी कर ली गई है।

विभिन्न पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों में से अध्यक्ष पद हेतु गोरखनाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह व राघवानंद पांडेय व सचिव पद के लिए अमरनाथ राम, मुनेश सिंह कुशवाहा, रामरतन जायसवाल, बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ट उपाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु प्रथम में अंश बहादुर सिंह व द्वितीय के लिए मिथिलेश प्रताप सिंह, शमशाद राईनी व सह सचिव के लिए आजाद खां, अक्षय कुमार, मो. असरफ तथा सदस्य कार्यकारणी के लिए घनश्याम सिंह व संजय यादव चुनावी मैदान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *