मानव सड़क सुरक्षा मिशन व बाइकर बचाओ अभियान के तहत किया गया जागरूक

जमानियां (गाजीपुर)। सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कस्बा नगर के पांडेय मोड़ के पास शुक्रवार की शाम मानव सड़क सुरक्षा मिशन एवं बाइकर बचाओ अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सेवराई संजय यादव व क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने किया। संस्था की तरफ से बिना हेलमेट बाईक चला रहे बाईकरों को रोक कर बताया गया कि जिंदगी अनमोल है इसका मोल समझें। हेलमेट लगाकर बाईक चलाने से सड़क दुर्घटना में जान जाने से बच सकते हैं।

एसडीएम सेवराई संजय यादव ने कहा कि सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने बाइक हादसों में अपनी जान गवाने से लोगों को बचाने की यह अनूठी पहल की है। सड़क हादसे में आये दिन लोगों की मौत हो रही है। इनमें सबसे अधिक मौत बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों की हो रही है। चार पहिया वाहन चालक भी सीट बेल्ट लगायें व ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

सीओ विधि भूषण मौर्य ने कहा कि बाईक चालक अगर हेलमेट पहनकर चले तो असमय मौत के मुंह में जाने से बच सकते है। बार बार जागरूक करने के बाद भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जागरूक करने का प्रयास काफी सराहनीय है।

ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. वसीम रजा ने कहा कि बाइकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हेलमेट लगाकर ही बाइक चलायें। जीवन की सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट बहुत जरूरी है। इसके लिए हेलमेट का इस्तेमाल हर हाल में करें।

उक्त मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, राम प्रकाश तिवारी, सुरेश कुमार मौर्य, संदीप कुमार, आनंद भारती, अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद आदि पुलिस कर्मियों के साथ तौहीद अंसारी, उमेश सिंह, वसीम रजा अंसारी, सेराज अहमद, सादिक अली, नेसार अहमद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *