जमानियां (गाजीपुर)। तहसील परिसर स्थित दुकानों की नीलामी 12 अप्रैल को की जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने शनिवार को दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तहसील परिसर में स्थित चाय, नाश्ता, मिठाई की दुकान, दो फोटो स्टेट व टाइप की दुकान एवं साइकिल स्टैंड की नीलामी निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी चाय-नाश्ता व फोटो स्टेट की दुकानों के लिए ₹10,000 तथा साइकिल स्टैंड के लिए ₹5,000 की धनराशि तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। यह राशि जमा करने के उपरांत ही नीलामी में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।
तहसीलदार ने यह भी स्पष्ट किया कि नीलामी प्रक्रिया को स्वीकृति अथवा अस्वीकृति प्रदान करने का अंतिम अधिकार उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के पास रहेगा। उन्होंने सभी इच्छुक लोगों से समय से पूर्व आवेदन कर भाग लेने की अपील की है।