जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लाक क्षेत्र के 32 परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी की गई।
विकास खंड जमानियां अंतर्गत कुल 32 परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों, कक्षों के ध्वस्तीकरण की नीलामी की कार्यवाही शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे बीआरसी परिसर में शुरू की गयी। नीलामी समिति में 3 सदस्य खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा बेसिक गाजीपुर व एडीओ पंचायत विकास खंड जमानियां की उपस्थिति में शाम करीब 6 बजे तक 32 परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों, कक्षों के ध्वस्तीकरण की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई।
बीइओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि नीलामी में सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति/संस्था से नीलामी राशि का एक चौथाई धनराशि जमा कराया गया। इसके बाद संबंधित को ध्वस्तीकरण का प्राधिकार पत्र दिया गया और निर्देशित किया गया कि तय समय सीमा में जर्जर भवनों व कक्षों के ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर मलबे को हटा कर समतल करना अनिवार्य होगा।