आशा आश्वी हॉस्पिटल ने 50 मरीजों का किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण

जमानियां (गाजीपुर)। आशा आश्वी सामाजिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित आशा आश्वी हॉस्पिटल दिलदारनगर के तरफ से शनिवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन बाजार के सब्जीमंडी स्थित पानी टंकी के पास कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क जाँच एवं दवा वितरण का किया गया।

उक्त कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के संरक्षक व नगर पंचायत दिलदारनगर के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली के निर्देश पर किया गया। जिसमें पहुँचे 50 लोगों ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान हॉस्पिटल के चिकित्सक डा. अज़हर इमाम बी०यू०एम०एस० (फ़िजिशियन) ने कैम्प में आये मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर, बुखार आदि अन्य रोगों का जाँच किया गया एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया।

फोटो: निःशुल्क स्वास्थ्य जांच में पहुंचे मरीज

कैम्प में स्वास्थ्य जांच के लिए आये दीनानाथ चौहान, जगदीश, उदय नारायण सिंह, मोहम्मद मूसा, आकाश जायसवाल, पूनम कुमारी, ज़ोहरा आदि ने बताया कि कैम्प में आशा आश्वि हॉस्पिटल दिलदारनगर के चिकित्सक द्वारा अच्छा इलाज का सुझाव दिया गया और बेहतर चेकअप किया गया। इस तरह का आयोजन समय समय पर होना चाहिए।

फोटो : मरीज का स्वास्थ्य जांच करते डॉ. अजहर इमाम

हॉस्पिटल के संरक्षक अविनाश जायसवाल ने कहा कि उक्त कैम्प का आयोजन लोगों का निःशुल्क सेवा भाव के लिए कराया गया है। हॉस्पिटल के सहयोगी स्टाफ योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप के माध्यम से हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के उपचार व जाँच पर 40 प्रतिशत एवं ऑपरेशन पर 25 प्रतिशत तथा दवाओं पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा।

फोटो : स्वास्थ्य जांच करवाते हुए मरीज

उक्त मौके पर अशोक भारती, लैब टेक्निशियन मो. फिरोज, खुशबू, चंदन यादव आदि रहे। कैम्प का संचालन मैनेजर अमित यादव एवं अहमद नवाज़ ने किया तथा विशेष सहयोग माही जनरल स्टोर के विकास सिंह व राकेश जायसवाल का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *