जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ मंगलवार को एआरटीओ सौम्या पांडेय ने अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
एआरटीओ सौम्या पांडेय ने कार्रवाई करते हुए कोयला लदा चार ट्रक पर पांच लाख व सीमेंट लदा एक बोगा ट्रैक्टर व दो बसों पर 44 हजार रुपये का जुर्माना किया। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा थाना परिसर में चार ट्रक को नहीं खड़ा करने पर ट्रकों को सुहवल थाना में खड़ा करवाया और डीएम व एसपी से इसकी शिकायत की। केवल सीमेंट लदा एक बोगा ट्रैक्टर को ही कोतवाली में खड़ा किया गया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ कारवाई जारी रहेगा।