सुपुर्द-ए-खाक हुआ सेना का जवान तौहीद सलमानी, नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

जमानियां (गाजीपुर)। आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स में पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में नायक के पद पर तैनात फुल्ली गांव निवासी सेना का जवान मोहम्मद तौहीद सलमानी का पार्थिव शरीर सेना के अधिकारी बुद्धवार की सुबह उनके परिजनों के साथ लेकर फुल्ली गांव पहुंचे।

जवान का शव घर आते ही अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। जहां दोपहर नमाज बाद 39 जीटीसी से नायब सूबेदार गोपाल थापा के नेतृत्व में आए सेना के जवानों ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर तिरंगा सुपुर्द किया और सैनिक सम्मान व स्थानीय पुलिसकर्मियों ने सलामी दी।

वहीं क्षेत्रीय रिटायर्ड सेना के जवानों ने भी रिटायर्ड कैप्टन सुब्बा यादव के नेतृत्व में जवान को अंतिम सलामी दी। इसके बाद तौहीद के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया।

बता दें कि सेना के जवान मोहम्मद तौहीद की सोमवार की शाम ड्यूटी के दौरान ही अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। तौहीद के असामयिक निधन से उनकी मां अलीमुन निशा व पत्नी जूही परवीन का रो रो कर बुरा रहा। तौहीद अपने पीछे एक दो वर्षीय पुत्र सुऐब व एक वर्षीय पुत्री अनाविया को छोड़ गए।

दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि देने में सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी, मन्नू सिंह, शशिकांत भारती, ग्राम प्रधान डॉ. श्याम नारायण सिंह, विजय यादव, मनोज कुमार, हदीश, चुन्नू अली आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *