जमानियां (गाजीपुर)। भूतपूर्व सैनिक कल्याण व विकास समिति जबूरना के तत्वाधान में गांव स्थित कैंप कार्यलय पर सेना का सिग्नल कोर की 114 वी वर्षगांठ मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने कहा कि देश की सेवा के लिए सैनिकों का योगदान अविस्मरणीय है, इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सैनिक कल्याण के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही सेना के कार्य एवं वीरता की प्रशंशा की।
उक्त मौके पर प्रधान सरफराज खां, डॉ. अजहर खां, सेवानिवृत्त कर्नल एस एन सिंह, कैप्टन चंद्रजीत सिंह, नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता, रमाशंकर फौजी, कैप्टन महेंद्र सिंह, हंसराज सिंह, सदानंद व अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन अध्यक्ष सुबेदार अनवारुद्दीन खान ने किया।