जमानियां (गाजीपुर)। आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स में पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में नायक के पद पर तैनात फुल्ली गांव निवासी जवान मोहम्मद तौहीद का ड्यूटी पर जाते समय सोमवार की शाम अचानक निधन हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक सेना के जवान तौहीद का पार्थिव शरीर बुद्धवार की सुबह उनके घर पहुंचेगा। परिजनों ने बताया की सोमवार की शाम पांच बजे पानागढ़ से फोन आया की तौहीद ड्यूटी पर जा रहे थे की अचानक गिर गए। आनन फानन में जवान को आर्मी हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद तौहीद वर्ष 2017 में आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स में भर्ती हुए थे। इसके बाद वर्ष 2021 में इनकी शादी हुई थी। इनके पिता मो सफीक भी ओडिशा में आर्मी के डीएससी कोर में तैनात है।