दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के जबुरना गांव निवासी आर्मी के बांबे इंजीनियर कोर 116 इंजीनियर रेजिमेंट में लेह के नियुमा में नायक के पद पर तैनात जवान अकबर खां की युद्ध के अभ्यास के दौरान नदी में गिरने से मौत हो गयी। जवान के मौत की खबर मंगलवार की शाम परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही जवान के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
परिजनों ने बताया कि सैन्य अधिकारी शव को लेकर लेह से चल दिए है। बुद्धवार की शाम तक मृतक जवान का शव घर पहुंच जायेगा।