क्षेत्र पंचायत सदस्य ने 150 जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के करजही गांव में रविवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद अहमद ने 150 जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया है।

मौसम में बढ़ रहे गलन व ठंड को देखते हुए स्टेशन बाजार क्षेत्र के करजही गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद अहमद ने अपने आवास पर दिव्यांग, वृद्ध, विधवा आदि के लिए निजी खर्च से कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित 150 महिला पुरूष जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुँचाने के लिए कंबल का वितरण किया। जिसे पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे और इस बढ़ती ठंड में राहत महसूस की।

कंबल वितरण के दौरान नौशाद अहमद ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता व मानव सेवा से बढ़ कर कोई दूसरी सेवा नहीं होती। हम सभी को मिलकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा व सहायता करनी चाहिए।

उक्त मौके पर सिप्पी, गयासुद्दीन, जलेखा, गुड्डू राईन, नारायन, चांदमुनी, आसमां, माया, सलेहा, बिंदु, कंचन, रीमा, फूलमती आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *