क्षेत्राधिकारी जमानियां ने परखी स्कूली बस की सुरक्षा व्यवस्था, छात्राओं को किया जागरूक

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने बुधवार की दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-24 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत स्थानीय निजी स्कूलों की छुट्टी के उपरांत बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही स्कूल बसों को रोककर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की गई।

इस दौरान CO तिवारी ने स्कूल बस चालकों से वाहन में लगे सुरक्षा उपकरणों, आवश्यक दस्तावेजों, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट तथा सीट क्षमता से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बसों में सवार बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना गया।

अभियान के दूसरे चरण में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें ‘मिशन शक्ति’ अभियान की जानकारी दी गई। छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की जांच के दौरान तीन सवारी कर रहे दो बाइक चालकों का चालान किया गया तथा उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *