जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरुईन गांव निवासी तीरंदाज खिलाड़ी अमीषा चौरसिया का चयन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में होने से परिजनों में खुशी की लहर है।अमीषा ने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया है।
बता दें कि अमीषा ने तीरंदाजी में कई राष्ट्रीय और राष्ट्र रैंकिंग और अंतराष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीएसएफ में चयन होने पर अमीषा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से देश की सेवा करना चाहता थी और अब मुझे खेल के साथ-साथ यह अवसर भी मिल रहा है। कोच सतीश दुबे ने मुझे इतने कम समय में इस मुकाम को हासिल करने का गुर सिखाया तथा अभिभावक की तरह ख्याल रखा।
अमीषा जल्द ही बीएसएफ ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा में अपना योगदान देंगी। उनकी इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। अमीषा का आरंभिक खेल शुरुआत सन 2022 में स्थानीय द्रोणा तीरंदाजी अकादमी में प्रवेश लिया और कोच सतीश दुबे के संरक्षण में तीरंदाजी का अभ्यास शुरू किया और मात्र तीन साल की कठिन परिश्रम और सफलता से अमीषा ने यह मुकाम हासिल किया है। कोच सतीश दुबे ने कहा कि अमीषा का यह चयन अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है, जो खेल और देश सेवा दोनों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।