जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रामपुर उर्फ सलेमपुर में गुरुवार की सुबह 11 बजे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नशा अभिशाप व सोशल मीडिया के कारण समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर नाटक का मंचन किया और लोगों को नशामुक्ति व सोशल मीडिया से सावधान रहने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावक अध्यापक बैठक का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि शिक्षा से एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है तथा शिक्षा के अभाव में सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले तथा विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रधानाध्यापक शकील अहमद, राघवेंद्र पांडेय, विजय बहादुर पाल, सुनील कुमार शर्मा, आशीष कुमार गुप्ता, संदीप भास्कर, सीमा यादव, प्रदीप कुमार तिवारी, संदीप कुमार चौबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि शेखर उपाध्याय ने किया।