जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन क्षेत्र के लमुई गांव के पास गुरुवार की सुबह 5:30 बजे पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों से बचने के चक्कर में गोवंशो से भरे स्कॉर्पियो वाहन सवार पशु तस्करों ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में स्कार्पियो वाहन से चार गोवंश बरामद हुए जिन्हें कान्हा गौशाला भेजवाया गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह चंदौली जनपद के महुजी गांव की तरफ से तेज गति से एक स्कार्पियो वाहन स्थानीय क्षेत्र के चक्काबांध पंप कैनाल की तरफ आ रहा था और पीछा कर रही चन्दौली जनपद की पुलिस से बचने के चक्कर में लमुई गांव के सामने दाहिने तरफ एक बिजली के लोहे के खंभे में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर इतना जोरदार था कि बिजली का लोहे का खंभा नीचे से टेढ़ा हो गया। इस टक्कर में स्कॉर्पियो का पहिया फंस गया। यह देख स्कॉर्पियो सवार पशु तस्कर मौके से भाग निकले। चूंकि घटना स्थल गाजीपुर जनपद की सीमा क्षेत्र में था इसलिए पशु तस्करों का पीछा कर रही चन्दौली जिले की पुलिस वापस लौट गई।
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो स्कार्पियो वाहन के अंदर क्रूरता पूर्वक चार गोवंशो को बांध कर रखा गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी के पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से चारों गोवंशो को वाहन से बाहर निकलवाया और कान्हा गौशाला भेजवाया।
वहीं लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि यह पहली घटना नहीं है, आये दिन पशु तस्कर इसी रास्ते गोवंशो को अलग अलग वाहनों में लेकर गोवध के लिए बिहार की तरफ जाते हैं। जिसपर लगाम लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है।
इस घटना के संबंध में चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।