जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी के घर से गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार की दोपहर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित पिता ने सोमवार की दोपहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का मिस काल आया तो उसने अपने परिवार के सदस्य से पूछताछ की और अपनी पुत्री को भी डांटा समझाया। इसके बाद 30 मार्च की सुबह करीब 6 बजे देखा तो उसकी पुत्री घर में नहीं थी। जिसकी बहुत खोजबीन की गई लेकिन उसका कही पता नहीं चला।
पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुत्री के खोजबीन की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।