जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप स्टार्टर सिग्नल के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम ट्रेन नं 03241 दानापुर बंगलुरू सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म से होकर जा रही थी। तभी अप लाईन के किलोमीटर संख्या 711/7 स्थित स्टार्टर सिग्नल के पास करीब 60 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध उसकी चपेट में आ गया। जिससे कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक धोती कुर्ता पहना हुआ था और सिर धड़ से अलग होकर क्षत विक्षत हो गया था। सूचना पर पहुँचे आरपीएफ स्टाफ ने रेल कर्मचारी की मदद से शव को रेल पटरी से हटवाया और घटना की जानकारी जीआरपी दिलदारनगर को दी। काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका।
दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।