जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड के सभागार कक्ष में सोमवार की दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्य की खुली बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने ब्लाक क्षेत्र से विकास संबंधी प्रस्ताव दिया गया।
ब्लाक प्रमुख मनीषा कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सदस्यों द्वारा दिये गए विकास कार्यो के प्रस्ताव पर विकास कार्य किया जाएगा।
प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बीडीओ बृजेश आस्थान ने कहा कि बैठक में कई प्रस्ताव मिले हैं। सदस्यों, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत के पांच सदस्य जो पदेन सदस्य होते है उनसे विकास कार्य संबंधित प्रस्ताव लिया गया है।इनके प्रस्ताव में विकास कार्य कराया जाएगा। सरकार की भी मंशा है कि सरकार की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक जाय। साथ ही गांवो में विकास कार्यों को कराया जाएगा। सदस्यों के, सहयोग से विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, बाबू राम यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, ब्रह्मानंद, मनीष, रुकमणी देवी व प्रधान कृष्णानंद सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, मदन यादव, सुदर्शन कुशवाहा, सरताज खां, जिंप सदस्य आकाश यादव, सुखारी प्रसाद सहित अन्य लोग रहे।