जमानियां (गाजीपुर)। देवा बैरनपुर गांव के दैत्रावीर बाबा के पास सोमवार की शाम एनएच 24 सड़क पर अनियंत्रित पिकअप के नीचे दबने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम 4 बजे जमानियां क्षेत्र के रामपुर पट्टी सरनाम खान निवासी 60 वर्षीय रामजी राय मलसा चट्टी स्थित चाय की दुकान से चाय पीकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी जिला मुख्यालय की ओर से धान की भूसी लेकर आ रहा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान सड़क पार कर रहे रामजी राय पिकअप में दब गए। वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जेसीबी बुलाकर पिकअप को उठाया गया तब तक रामजी राय की मौत हो चुकी थी। राम जी राय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है। परिजनों की ओर से अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है तथा पिकअप को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है।