जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ब्लॉक तिराहा स्थित पुलिस के पिंक बूथ के पास बुद्धवार की रात कुछ लोगों ने अंडा विक्रेता को मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बुद्धिपुर निवासी पीड़ित शकील राईनी ने बताया कि पुलिस के पिंक बूथ के पास वह चौकी लगाकर अंडा बेचते हैं। बीते 4 दिसंबर की रात वह अपनी दुकान पर थे। तभी मामूली बात को लेकर विपक्षी कहासुनी करने लगे और चले गए। करीब 20 मिनट बाद विपक्षी वकील, टेनी, सद्दाम, राजू, फिरोज, काजू, सेराज, हफीजुर्रहमान उर्फ लालू व सैफ अली व तीन चार अन्य लोग आये और हमें मारने पीटने लगे तथा गरम पैन से दाहिना हांथ भी जला दिए।
इस घटना में मुझे कई जगह गंभीर चोट लगी है। घटना का वीडियो बना रहे मेरा 12 और 17 वर्षीय पुत्र से मोबाइल छीन लिए तथा दुकानदारी के रुपये व गले की चैन भी छीन लिए। इस घटना को लेकर विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।