रेलवे स्टेशन के सब डिवीज़न पावर हाउस में करंट लगने से सहायक हेल्पर की हुई मौत

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे बिहार बक्सर के सेमरी थाना के फूली मिश्री का डेरा नगरपुरा निवासी सहायक हेल्पर वकील यादव की करंट लगने से मौत हो गई। स्टेशन से मेमो लेकर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।

बक्सर के सेमरी थाना के फूली मिश्री का डेरा नगरपुरा निवासी टीआरडी विभाग बक्सर के सहायक हेल्पर वकील यादव गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गया।

आनन फानन में आरपीएफ व जीआरपी संग विभाग के कर्मचारी उसे लेकर पीएचसी भदौरा पहुंचे। जहां चिकित्सक ने कर्मी को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को लेकर चौकी चली गई। घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी व परिजन भी जीआरपी चौकी दिलदारनगर पहुंच गए।

दानापुर मंडल से वेलफेयर निरीक्षक दिलीप कुमार दिलदारनगर पहुंचकर रेल कर्मी के पत्नी को 35 हजार का सहायता राशि दिया। जीआरपी के उपनिरीक्षक हरिशंकर ने बताया कि स्टेशन से मिले मेमो पर रेल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *