जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार में बीते बुद्धवार की रात एटीएम मशीन तोड़ कर रुपये लूटने में नाकाम व किराने की दुकान से एलईडी टीवी व नगदी चुराने की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
स्टेशन बाजार के गांधी चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर बुद्धवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने हिताची कंपनी के एटीएम मशीन को तोड़ कर चोरी करने का असफल प्रयास किया था। इसके बाद गांधी चौक में ही छत के रास्ते घुसे चोरों ने किराने की दुकान से सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर एलईडी टीवी व गल्ला में रखा दुकानदारी के करीब 60 हजार रुपये को चुरा लिया था।
चोरी की इस घटना से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। और पीड़ित गुंजा देवी व विनोद गुप्ता के तहरीर पर अज्ञात चोरों को पकड़ने में जुट गई। जिसके क्रम में अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल छोटू उर्फ छोटक पुत्र रसूल निवासी कांशीराम आवास को कान्हा गौशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर किराना की दुकान से चोरी किया गया एलईडी टीवी व 21 हजार 5 सौ रुपये को बरामद किया। जिसका संबंधित धारा में चालान कर न्यायालय में उपस्थित करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि उक्त घटना में शामिल अन्य चोर अभी भी फरार हैं। जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।