47 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ कथित सेना का जवान हुआ गिरफ्तार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुद्धवार की रात करीब साढ़े नौ बजे क्षेत्र के अभईपुर मोड़ के पास संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश के एक अभियुक्त को एक्सयूवी गाड़ी सहित 47 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपने आपको बीएसएफ का जवान बताया है।

गुरुवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जमानियां कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध महिन्द्रा XUV-500 चार पहिया वाहन दिखाई दिया। जिसे रोक कर जब गहनता से तलाशी ली गयी तो उसमें रखा 47 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पाटिल विजय भास्कर (40 वर्ष) पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी कादालुरु थाना डी हीरेहाल, जिला अनन्त पुरम राज्य आन्ध्रप्रदेश बताया है।

यह भी बता रहा है कि मैं बीएसएफ में वर्ष 2003 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हूं। तथा वर्तमान में मेरी नियुक्ती 9th बटालियन अल्फा कम्पनी हिसार हरियाणा में है। इस समय मैं छुट्टी पर हूँ। पैसे की लालच में आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर मैं अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रान्त में ऊँचे दामों पर बेचता हूँ। जिसमें मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।

बताया कि इस कार्य को तीन से चार बार कर चुका हूँ। और इस बार मैं गांजा लेकर बिहार की तरफ जा रहा था कि मुझे पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बात की गहनता से छानबीन की जा रही है कि पकड़ा गया अभियुक्त बीएसएफ का जवान है या नहीं। फिलहाल इसे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *