जमानियां (गाजीपुर)। लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ/एसडीएम अभिषेक कुमार ने मंगलवार को तहसील सभागार में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व बीएलओ, सुपरवाइजर संग बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मतदान से पहले सभी बुथों पर व्यवस्था पूर्ण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुसार सभी बुथों पर मतदाताओं को सुविधा मिलनी चाहिए। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने बुथों का निरीक्षण कर व्यस्थाओं को परख लें। कहीं कोई कमी हो तो सूचना दें और उसे पूर्ण कराए। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है।
गांवो में जाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें। बुथों पर दिव्यांगों के लिए जो सुविधा उपलब्ध होता है उसको भी पूरी कर लें। सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिंहित कर सूची बना ले और उनसे यह सहमति प्राप्त कर ले कि वह डाक मत या बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। उनकी सहमति के बाद संबंधित पपत्र भरवाएं।
उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, बीईओ सुरेंद्र पटेल, बीडीओ बृजेश अस्थाना, निर्वाचन रजिस्ट्रार राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।