जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के रामपुर उर्फ सलेमपुर व मच्छरमारा गांव के बीच आठ माह के बाद ड्रेन पर डेढ़ लाख की लागत से छोटी पुलिया का निर्माण हो रहा है, जिसे लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में हर्ष है।
रामपुर उर्फ सलेमपुर गांव के पूरब बहादुरपुर से हरबल्लमपुर गांव तक सिंचाई विभाग की ओर से ड्रेन का निर्माण कराया गया है। इसी ड्रेन पर रामपुर उर्फ सलेमपुर और मच्छर मारा गांव को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण शुरू हुआ है।मच्छरमारा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं होने से इस गांव के बच्चें रामपुर उर्फ सलेमपुर गांव में तीन किलोमीटर घूमकर जाते है।
सबसे अधिक परेशानी तो दोनों गांव की महिलाओं को गांव की काली माता मंदिर के वार्षिक पूजन में होती थी। महिलाएं ड्रेन के पानी से होकर मंदिर जाती थी। अब पुलिया का निर्माण होने से महिलाओं सहित किसानों को भी सहूलियत होगी। यही नहीं, मच्छरमारा और सुल्तानपुर गांव के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय आने जाने में अब परेशानी नहीं होगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि आठ माह बाद लंबे प्रयास के बाद ड्रेन पर पुलिया का निर्माण शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अब दोनों गांव के लोगों के आवागमन में सहूलियत होगी। वहीं सिंचाई विभाग के जेई एलबी राम ने बताया कि दोनों गांव को जोड़ने के लिए छोटी पुलिया का निर्माण ह्यूम पाइप डालकर किया जा रहा है।