जमानियां (गाजीपुर)। कस्बा बाजार क्षेत्र के लोदीपुर में बुद्धवार की रात करीब 11 बजे कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा एक युवक को कहासुनी के बाद मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक की मां बिंदा देवी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल रोड लोदीपुर निवासी राजकुमार राम पुत्र मुन्ना राम बुद्धवार की रात करीब 11 बजे काम करके घर लौट रहा था। तभी कंकड़वा घाट के पास स्थित एक मैरेज लॉन में काम करने वाले कुछ मनबढ़ युवकों ने कहासुनी के बाद राजकुमार को लोहे के पाइप से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से भाग निकले। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल राजकुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। इस घटना को लेकर पीड़ित की मां बिंदा देवी ने मनबढ़ युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल युवक राजकुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।