लखनऊ में अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा के विरोध में जमानियां में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

जमानियां (गाजीपुर)। लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में सोमवार को जमानियां बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बार भवन में आयोजित की गई। बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की। उन्होंने कहा कि लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना अत्यंत निंदनीय है। यह पुलिस के अमानवीय चेहरे को उजागर करता है। जब अधिवक्ताओं के साथ ही ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आमजन के साथ क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और निष्पक्ष जांच की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

बैठक में अधिवक्ता कमलकांत राय, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अंश बहादुर सिंह, गोरख नाथ सिंह समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *