जमानियां (गाजीपुर)। सेवराई तहसील के अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद की आंच अब जमानियां तहसील तक पहुँच गया है। शुक्रवार को स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार कर सेवराई तहसील के अधिवक्ताओं को समर्थन दिया है। इसके बाद जिलाधिकारी के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम अभिषेक कुमार को सौंपा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश यादव व सचिव कमलकांत राय ने कहा कि बीते 18 जून को सेवराई तहसील के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय को लेखपाल आषुतोष यादव व मृत्युंजय राय द्वारा गाली गलौज और मारना पीटना बेहद निंदनीय है। सेवराई बार एसोसिएशन के समर्थन मांगे जाने पर हम अधिवक्ता एक दिवसीय सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार कर प्रस्ताव पारित किया गया। मांग किया कि घटना का निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराकर दोषी लेखपाल को निलंबित किया जाये ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। साथ ही तहसील सेवराई में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए हाल, पेयजल व शौचालय का निर्माण कराया जाये।
उक्त मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह यादव, उदय नारायन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, पंकज तिवारी, फैसल होदा, मेराज हसन, घनश्याम सिंह, सुनील कुमार, रवि प्रकाश, दिग्विजय तिवारी, जयप्रकाश, काजी शकील, नरेंद्र राय, अमरनाथ राम, बृजेश कुशवाहा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।