जमानियां (गाजीपुर)। बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के ऊपर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में स्थानीय बार एसोशिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के ऊपर की गई लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए आज न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं ने स्थानीय तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की। एसोशिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव ने कहा कि गाजियाबाद बार एसोशिएशन के समर्थन में आज विरोध प्रदर्शन कर गाजियाबाद जिला जज को बर्खास्त करने की मांग की गई है। जब तक जिला जज को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक हम गाजियाबाद बार एसोशिएशन के समर्थन में साथ साथ खड़े रहेंगे।
उक्त मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, सचिव कमलकांत राय, फैसल होदा, घनश्याम सिंह, जयप्रकाश राम, आजाद खान, दिग्विजय नाथ तिवारी, मुनेश कुमार, लखेश्वर सिंह, बृजेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।