जमानियां (गाजीपुर)। आगामी 12 अप्रैल को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्टेशनों पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में बुद्धवार को दानापुर मंडल के इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग के एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन मंडल के अधिकारियों जमानियां बाईपास रेलवे फाटक का निरीक्षण किया और महाप्रबंधक के निरीक्षण से पहले सभी कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने एनएच 24 सड़क के रेलवे बाई पास फाटक के समपार सड़क पर हो रहे पिच कार्य का जायजा लिया और गेट पर चल रहे रंग रोगन के कार्य आदि को देखा। इसके बाद वह अपने गरुण वाहन से डीडीयू की तरफ रवाना हो गए।
उक्त मौके पर डीसीएम सरस्वती चंद्रा, दूर संचार प्रबंधक रजनीश कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त उज्ज्वल दास, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर, स्टेशन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।