जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में न्यायालय के आदेश पर गांव के चकरोड पर अवैध तरीके से बनाये गये विद्यालय के खिलाफ शनिवार को तहसील प्रशासन ने बोल्डोजर चलाया। प्रशासन के इस कारवाई से अतिक्रमणकारी में खलबली मची रही।
तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि भगीरथपुर गांव के राजेंद्र शर्मा ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल किया था कि गांव के पंचानन यादव ने विद्यालय बनवाकर चकरोड पर कब्जा कर लिया है। तहसील सहित जिलाधिकारी न्यायलय में भी अतिक्रमण के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया था। जहां से बेदखली का आदेश हुआ था।
इसी क्रम में न्यायलयों के आदेश पर विद्यालय के अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़कर चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उक्त मौके पर कानूनगो, लेखपाल सहित पुलिस टीम मौजूद रही।