जमानियां (गाजीपुर)। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व सभासद प्रत्याशियों के साथ जमानियां कोतवाली परिसर में जन चौपाल का आयोजन किया और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करने की अपील की।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अपना प्रचार प्रसार करें। प्रत्याशीयों के लिए चुनाव आयोग द्वारा धनराशि व्यय करने की सीमा तय की गई है। चुनाव में धन बल का प्रयोग करना दंडनीय अपराध है। प्रलोभन देना व लेने वालों पर भी कारवाई होगी। इसके लिए उड़न दस्ता टीम नगर में मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमणशील है।
जमानियाँ एक ऐतिहासिक नगर पालिका है, यह नगर पालिका कभी नगर निगम भी बन सकता है। मतदान के दौरान फर्जी मतदान पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़े जाने पर कड़ी कारवाई होगी। दो मई के बाद नगर क्षेत्र में या किसी के घर में कोई बाहरी व्यक्ति या रिश्तेदार न रहे। इसकी जांच कराई जाएगी।
वहीं एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि चुनाव में फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी। खासकर महिला मतदाता इस पर ध्यान दें। रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न हो। निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का सभी प्रत्याशी पालन करें। बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने विवेक का इस्तमाल करते हुए मतदान करें।मतदान के दिन मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार से लोगों को इकठ्ठा नहीं होना है।
जनचौपाल में एसडीएम हर्षिता तिवारी, तहसीलदार रामजी, एसपीआरए बलवंत चौधरी, सीओ विधी भूषण मौर्य, कोतवाल महेंद्र सिंह, अतरिक्त निरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राहुल आदि मौजूद रहे।