सीज किए गए सोनू होटल व रेस्टोरेंट को एडीएम ने खोलने का दिया निर्देश

जमानियां (गाजीपुर)। एनएच 24 किनारे बड़ेसर गांव के पास बीते 10 सितंबर 2024 को सोनू होटल व रेस्टोरेंट में अनैतिक क्रिया कलापों की शिकायत पर की गई छापेमारी में सील किए गए होटल को पंजीकरण के बाद नियमानुसार सील खोलने का निर्देश एडीएम द्वारा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते 10 सितंबर 2024 को जमानियां स्टेशन क्षेत्र के बड़ेसर गांव के पास एनएच 24 सड़क से सटे सोनू होटल व रेस्टोरेंट में अनैतिक क्रिया कलापों की शिकायत व सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं होने पर जांच के बाद एसडीएम अभिषेक कुमार ने होटल को सीज कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया था।

इस प्रकरण में तीन महीने बाद एडीएम कार्यालय/सुख साधन कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बीते 24 दिसंबर 2024 को स्थानीय तहसील में पत्र भेज कर नियमानुसार सील खोलने का निर्देश जारी किया गया है।

भेजे गए पत्र के मुताबिक स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण में कोई अभियोग पंजीकृत नहीं होने तथा किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने का उल्लेख नहीं किए जाने पर होटल के सील को नियमानुसार खोलने का निर्देश जारी किया गया है, जिसकी एक प्रतिलिपि होटल संचालक को भी भेजी गई है।

गौरतलब है कि सोनू होटल व रेस्टोरेंट बड़ेसर में अनैतिक क्रिया कलापों की शिकायत पर की गई छापेमारी में सात जोड़े युवक युवतियां पाए गए थे। जिसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए होटल को सीज कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *