बिना मान्यता के चल रहे तीन विद्यालय को एबीएसए ने कराया बंद

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे तीन प्राइवेट विद्यालयों को एबीएसए सुरेंद्र पटेल ने बुद्धवार को जांच के बाद विद्यालय को बंद कर नोटिस जारी कर दिया है। एबीएसए की इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है।

बीएसए हेमंत राव के निर्देश पर एबीएसए सुरेंद्र पटेल ने भरवलियां गांव में संचालित हो रहे तीन निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों विद्यालयों बिना मान्यता के संचालित होना पाया गया। विद्यालयों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर बंद कराया गया है। चेतावनी दी गई है कि अगर विद्यालय संचालित होते पाया गया तो कड़ी कारवाई की जाएगी।

हालांकि तहसील क्षेत्र में करीब दर्जन भर विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे हैं, जिसपर विभाग के अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ रही है यह एक बड़ा सवाल है।

एबीएसए सुरेंद्र पटेल ने बताया कि जांच के दौरान भरवालियां गांव में सीएचडी पब्लिक स्कूल, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल व नेशनल कान्वेंट स्कूल बैगर मान्यता के संचालित होते पकड़ा गया। तीनों विद्यालयों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर विद्यालय बंद कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *