आम आदमी पार्टी ने यूपी में शराब घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन

गाज़ीपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडे पार्क में उत्तर प्रदेश में कथित शराब घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सौंपा और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

आप जिला अध्यक्ष विवेक राय ने सरकार की “एक पर एक फ्री” शराब नीति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस नीति से समाज में नशाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि यह नीति सरकार की कुरीतियों को उजागर कर रही है। वहीं, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद और जिला सचिव गोपाल जी वर्मा ने सवाल उठाया कि क्या उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश शराब फ्री नीति से आगे बढ़ेगा? उन्होंने कहा कि इससे केवल नशाखोरी को बढ़ावा मिलेगा।

जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा और जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा ने इस नीति को सामाजिक और शारीरिक रूप से हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल शराबखोरी बढ़ेगी बल्कि कानून व्यवस्था भी चरमराएगी।

सलमान सईद ने कहा कि सरकार को प्रदेश के नागरिकों की चिंता नहीं है, बल्कि उसे केवल अपने राजस्व की परवाह है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण सरकार इस तरह की नीति ला रही है।

जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव ने मांग की कि उत्तर प्रदेश में भी केंद्र की जांच एजेंसी से इस मामले की जांच कराई जाए, जैसे कि दिल्ली में की गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति को रोकना प्रदेश हित में आवश्यक है।

इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला सचिव गोपाल जी वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष रामकृत यादव, जखनियां विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, सलमान सईद, सुरेंद्र यादव, रामसूरत यादव, चंदन विश्वकर्मा और दिनेश यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *