जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा में रविवार की दोपहर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, सत्यम वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा, निवासी सोनार टोली, जमानियां, अपनी दुकान के सामने सड़क किनारे खड़ा था। तभी केडी सिंह, निवासी रकसहा, थाना दिलदारनगर, वहां आया और पुराने रुपये के लेन-देन को लेकर गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ने पर केडी सिंह ने सत्यम वर्मा पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। हमले में पीड़ित के शरीर और बाईं आंख के पास चोट आई।
पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह मामले को शांत कराया। जाते-जाते आरोपी ने सत्यम वर्मा को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।