जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव में मंगलवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों द्वारा एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के चलते गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित सत्येंद्र वर्मा पुत्र माधव वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पट्टीदारों ने विवाद को लेकर पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया, और जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर उचित कदम उठाया जाएगा।