जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने हेतिमपुर पुलिया के पास से बिहार के एक युवक को 48 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर हेतिमपुर पुलिया के पास रात करीब पौने दस बजे प्लास्टिक की बारी में अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 48 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब पाया गया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम पिन्टू कुमार (34) पुत्र साधू राम निवासी ग्राम- लबेदहाँ थाना रामगढ़ जनपद- कैमूर (भभुआ) बिहार बताया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।