दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान मंगलवार की सुबह 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम आदित्य उर्फ जवर निवासी आरा भोजपुर बिहार बताया।
वहीं सोमवार की शाम करहियां हाल्ट स्टेशन पर चैकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से 26 अदद बियर बरामद हुआ। चौकी प्रभारी मुन्ना लाल ने बताया कि बिहार में शराब ले जाने वालों के खिलाफ कारवाई की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।