जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव के पास एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान उपेंद्र तिवारी (35 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुर, गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है, जो दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर अपने घर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत गड़ही गांव के पास उपेंद्र किसी अज्ञात ट्रेन से डाउन लाइन पर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे 108 नं एंबुलेंस से तत्काल नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि उपेंद्र चलती ट्रेन के गेट पर बैठा था और नींद की झपकी लगने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।