जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने करमहरी बार्डर से देशी तमंचा व 2 कारतूस के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि आज सुबह करीब 10 बजे करमहरी बार्डर के पास से मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी तमंचा व 2 कारतूस पाया गया।
पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम 24 वर्षीय पीयूष दुबे पुत्र सुभाष दुबे निवासी ग्राम कटसरिया थाना मोहनिया जिला कैमुर भभुआ बिहार बताया। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।