जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया बाड़ में साथियों संग स्नान करने गया 22 वर्षीय युवक गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।
बताया जा रहा है कि देवरिया बाड़ के राजभर बस्ती निवासी 22 वर्षीय श्रीनारायण राजभर पुत्र राम प्रवेश राजभर गुरुवार की दोपहर गृहस्थी का काम निपटा कर गांव के ही कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान करने चला गया और स्नान करने के दौरान ही वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ स्नान कर रहे साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण वे उसे बचा नहीं सके और देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँचे और अपने स्तर उसकी खोजबीन कराया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू राय ने देवरिया चौकी पुलिस चौकी को दी।