जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तियरी गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान गांव के ही कुछ युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गया। मारपीट में घायल मनोज बिंद ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

बताया जा रहा है कि तियरी गांव में सोमवार की शाम गांव के ही युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें गांव के ही तीन युवकों ने मनोज बिंद पुत्र स्व. अक्षयवट बिंद को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। यह देख मौजूद लोगों ने घायल मनोज बिंद को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। इसके बाद पीड़ित मनोज बिंद ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी है।