जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर मंगलवार की रात चलती ट्रेन से उतर रहा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव निवासी विनोद कुमार राम उर्फ सोनू पुत्र स्व. गांधी राम अपनी माँ और पत्नी को कोलकाता जाने के लिए अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल ट्रेन में चढ़ाने के लिए मंगलवार की रात करीब 8 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आया हुआ था। ट्रेन आने पर वह अपनी माँ और पत्नी को चढ़ाने के लिये ट्रेन के अंदर चला गया। इतने में ट्रेन खुल कर जाने लगी। यह देख विनोद चलती ट्रेन से उतरने लगा और अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। लोगों ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी। इसके बाद मौजूद लोगों ने परिजनों के साथ उसे 108 नं एम्बुलेंस से इलाज के लिए पीएचसी भेजवाया।