जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कसेरा गांव में शुक्रवार को कूलर में पानी भरते समय बिजली का करंट लगने से 28 वर्षीय सर्वोत्तम प्रजापति की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि सर्वोत्तम कूलर में पानी भर रहा था तभी अचानक बिजली आने से करंट लग गया। जिससे वह नीचे गिर गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर लेकर चले गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।