जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौता गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली के करंट से 22 वर्षीय मोनू गंभीर रूप से झुलस गया। अनान फानन में परिजन उसे को लेकर गांव स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि मोनू पशुओं के लिए हरा चारा काटने के लिए विद्युत पोल से बिजली तार को मशीन में जोड़ रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। मोनू प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर परिवार को चलाता था। दो भाइयों में वह बड़ा था। मोनू की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मोनू अपने पीछे एक पुत्र भी छोड़ गया।