जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव के आगे शुक्रवार की देर रात अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से सोनू पासी पुत्र लोहा पासी निवासी करवनिया डेरा सेवराई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
सीएचसी भदौरा पर तैनात संविदाकर्मी मृतक के पिता लोहा पासी ने बताया कि सोनू किसी काम से जमानियां गया था। लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर सोनू को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सिर में गंभीर चोट लगने से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
परिजन वाराणसी जा रहे थे तभी सोनू की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शनिवार की सुबह 11 बजे सोनू के शव को लेकर जमानियां कोतवाली पहुंचे और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।